Share Market kya hai?

Table Of Contents
  1. Share Market kya hai?
  2. Share Market के झूठ?
  3. Share Market के फायदे?
  4. Share Market में इन्वेस्ट करके किस तरह पैसे कमाए जा सकते हैं ?
  5. Share Market के भाव कम ज्यादा क्यों होते हैं ?
  6. FAQ –

Share Market kya hai?

share market kya hai | share market ke myths | share market ke fayade | share market ke bhav kam jada kyu hote hai | share market me invest kar ke kis tarah paise kamaye ja sakte hai |

शेयर मार्केट एक ऐसी मार्केट है जहां कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं Ι शेयर मार्केट को हम इक्विटी और स्टॉक मार्केट के नाम से भी जानते हैं। शेयर मार्केट दो शब्दों से मिलकर बना है, (शेयर + मार्केट).

share market kya hai in hindi

Share का मतलब क्या होता है?

शेयर का मतलब हिस्सेदारी या हिस्सा होता है। मतलब हम जितने कीमत के शेयर खरीदते हैं, उतना ही हिस्सा हमारा कंपनी में होता है। उदाहरण के लिए – मान लीजिए आपने किसी xyz कंपनी के 10 शेयर खरीदे, और एक शेयर की कीमत ₹1,000 है। तो आप ने कुल 10 * 1000 = ₹10,000 पूंजी के रूप में उस कंपनी में इन्वेस्ट किया, तो इस तरह आप उस कंपनी में ₹10,000 पूंजी के बराबर के हिस्सेदार हैं।

Market का मतलब क्या होता है?

मार्केट एक ऐसी जगह जहां कुछ खरीदा और बेचा जाता है। मार्केट में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है, एक खरीदने वाला दूसरा बेचने वाला ।

Share Market के झूठ?

1) शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना बहुत रिस्की है।

भूतकाल में बहुत सारे स्कैम हुए हैं Ι जिन्हें देखकर हमें लगने लगता है, कि शेयर मार्केट बहुत रिस्की मार्केट है Ι पर अगर आप एक लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करते हैं, तो यह रिस्क ना के बराबर होता है।

2) शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास फाइनेंस की नॉलेज बहुत ज्यादा होनी चाहिए।

यह बात सच है, कि अगर आप एक फाइनेंस बैकग्राउंड से आते हैं | तो यह आपको बेहतर स्टॉक में इन्वेस्ट करने में मदद करेगा Ι पर ऐसा बिल्कुल नहीं है, कि अगर आप एक नॉन-फाइनेंस बैकग्राउंड से आते हैं Ι तो आप इन्वेस्ट नहीं कर सकते, बस आपको थोड़ी बहुत फाइनेंस की नॉलेज होनी चाहिए।

Share Market के फायदे?

शेयर मार्केट से आप को निरंतर डिविडेंड कमाने का लाभ मिलता है।

टैक्स बेनिफिट

अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको बहुत से टैक्स बेनिफिट देखने को मिलते हैं।

रिटायरमेंट उम्र की कोई लिमिट नहीं

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की कोई उम्र नहीं होती। आप जब तक चाहे तब तक काम कर सकते हैं। मतलब यह पूर्णता आप पर निर्भर है, कि आप कितना काम करना चाहते है।

जगह और समय की आजादी

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा फायदा जगह और समय की आजादी है।

जगह  की आजादी – आप जहां से चाहे वहां से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं । बस आपके पास इंटरनेट और एक डिवाइस जिसमें आपका ट्रेडिंग का सॉफ्टवेयर चल सके यह होना चाहिए Ι यहां तक कि आप हॉस्पिटल के बेड से भी इन्वेस्ट कर सकते हैं, बस आप मेंटली ठीक होने चाहिए।

समय की आजादी – जब आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं | तो आपको दूसरे कामों के लिए बहुत समय मिलता है Ι क्योंकि 1 दिन में मार्केट 6 घंटे और 1 हफ्ते में 5 दिन ही खुलता है, और आप शेयर मार्केट में पैसिव इनकम के लिए भी इन्वेस्ट कर सकते हैं |

प्रॉफिट और लॉस की कोई लिमिट नहीं

अगर आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना आता है, तो फिर आप सोच भी नहीं सकते कि आप कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं, और अगर आपने कोई गलती कर दी तो फिर आप तैयार हो जाइए लॉस के लिए क्योंकि इसकी भी कोई लिमिट नहीं होती |

कम्पाउंडिंग का लाभ

शेयर मार्केट में अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको कम्पाउंडिंग का लाभ देखने को मिलता है |

बिज़नेस की समझ

जब आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं, तो आप अलग-अलग बिज़नेस के बारे में जानते हैं Ι इससे आपके अंदर कॉन्फिडेंस बढ़ता है, जो कि आपको इन्वेस्ट करने में हेल्प करता है, और अगर आप स्टार्टअप के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बहुत से नए-नए आइडिया भी मिलते हैं |

बिज़नेस में हिस्सेदारी

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का एक यह भी फायदा है, कि आपको बिज़नेस में हिस्सेदारी मिल जाती है Ι मतलब आपने किसी कंपनी में ₹50,000 इन्वेस्ट किया हैं, तो फिर आप उस कंपनी में ₹50,000 पूंजी के बराबर के मालिक हो जाएंगे |

पैसे इन्वेस्ट करने की कोई लिमिट नहीं

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए कम-से-कम यह ज्यादा-से-ज्यादा पैसों की कोई लिमिट नहीं, आप जितना चाहे उतना इन्वेस्ट कर सकते हैं |

पैसे-से-पैसा कमाना

हमने हमेशा सुना है, कि पैसो के पेड़ नहीं होते Ι लेकिन हम यह भी जानते हैं, कि पैसे से ही पैसा कमाया जाता है, तो इस नज़रिये से देखें तो शेयर मार्केट एक बेहतर जगह है, जहां आप पैसे-से-पैसा कमा सकते हैं |

कम समय में ज्यादा रिटर्न की संभावना

शेयर मार्केट ही एक ऐसी जगह है, जहां आप कम समय में ज्यादा रिटर्न ले सकते हैं, और शेयर को बेचकर आप आसानी से कैश भी ले सकते हैं |

Share Market में इन्वेस्ट करके किस तरह पैसे कमाए जा सकते हैं ?

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके दो तरह से पैसे कमाए जा सकते हैं ︳

पहला – डिविडेंड

जब कंपनी की ग्रोथ अच्छी होती है, तब कंपनी के मैनेजमेंट के द्वारा समय-समय पर डिविडेंड दिया जाता है |

दूसरा – शेयर के भाव बढ़ने पर उसे बेचकर

मान लीजिए – आप ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में किसी कंपनी के 20 शेयर खरीदे | जिसमें से एक शेयर की कीमत ₹500 थी Ι इस तरह आप ने 20 * 500 = ₹10,000 उस कंपनी में इन्वेस्ट किए और आपने 1 साल तक होल्ड किया अब कंपनी की अच्छी ग्रोथ के कारण उसके शेयर की कीमत ₹500 से बढ़कर ₹1,000 हो गई Ι इस तरह (20 * 1,000 = ₹20,000) आपके पैसे 1 साल में ही दोगुने हो गए, और अब आप चाहे तो इसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं |

Share Market के भाव कम ज्यादा क्यों होते हैं ?

जब शेयर खरीदने वाले ज्यादा और शेयर बेचने वाले कम होते हैं, तो शेयर का भाव ज्यादा होता है | वहीं जब शेयर बेचने वाले ज्यादा और खरीदने वाले कम होते हैं, तो शेयर का भाव कम होता है | इसी कारण से शेयर मार्केट के इंडेक्स में हमें उतार चढ़ाव देखने को मिलता है Ι

Buy Book – VALUE INVESTING AND BEHAVIORAL FINANCE: INSIGHTS INTO INDIAN STOCK MARKET REALITIES

FAQ –

Ques – शेयर मार्केट कितने बजे खुलता और बंद होता है?

Ans – शेयर मार्केट सुबह 09:15 पर खुलता और दोपहर को 03:30 पर बंद होता है |

Ques – क्या शेयर मार्केट जुआ है?

Ans – नहीं , जब तक आप नॉलेज के साथ इन्वेस्ट करते है |

Ques – फाइनेंशियल ईयर क्या होता है?

Ans – फाइनेंशियल ईयर किसी भी साल के 1st अप्रैल से लेकर अगले साल के 31st मार्च तक के टाइम को कहते है |

Ques – शेयर मार्केट में कितनी तरह से पैसा लगाते हैं?

Ans – शेयर मार्केट में दो तरह से पैसा लगाया जाता है – इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *