Technical analysis kya hota hai?

Technical analysis kya hota hai?

Technical analysis kya hota hai | Technical analysis zero to hero | Technical analysis chart | Types of charts in technical analysis | What is technical analysis in the stock market | Candlestick Patterns | How to do technical analysis of stocks | How to learn technical analysis | What is fundamental analysis and technical analysis |

Technical Analysis एक ऐसा तरीका है | जिसके मदद से, किसी शेयर की price movement history को देखते हुए, हम उस शेयर प्राइस की future movement को predict करने की कोशिश करते हैं |

technical analysis

Technical analysis q Karte hai?

जैसा कि हम जानते हैं, कि ट्रेडिंग में रिस्क बहुत ज्यादा होता है, और ट्रेडर इसी रिस्क को कम करने के लिए टेक्निकल एनालिसिस का use करते हैं | ताकि वह ज्यादा-से-ज्यादा मुनाफा कमा सकें |

Technical analysis kaise karte hai?

टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए हमें 3 स्टेप्स को फॉलो करना होता है –
1) Understand the Company’s Chart
पहले स्टेप में हमें कंपनी के चार्ट का एनालाइज करना होता है | जिससे हमें कंपनी के शेयर प्राइस मूवमेंट के बारे में पता चल सके |
2) Understand the Chart-Pattern
दूसरे स्टेप में हमें कंपनी के चार्ट पेटर्न को एनालाइज करना होता है | मतलब कब-कब किस तरह के चार्ट पेटर्न की वजह से शेयर का भाव ऊपर गया और किस तरह के चार्ट पेटर्न की वजह से शेयर का भाव नीचे आया | 
3) History Repeats Itself 
तीसरे और लास्ट स्टेप में हमें कंपनी के past trend को भी देखना चाहिए | क्योंकि जैसा हम जानते हैं कि इतिहास अपने आप को दोहराता है | इसीलिए past trend की मदद से हम future prediction के साथ कम-से-कम loss और ज्यादा-से-ज्यादा profit बुक कर सके |

Technical analysis vs Fundamental analysis?

Technical analysisFundamental analysis
Technical analysis का use ट्रेडर करते हैं | Short-term ट्रेडिंग करने के लिए |Fundamental analysis का use इन्वेस्टर करते हैं | Lond-term इन्वेस्टमेंट करने के लिए |
Technical analysis करने के लिए past data का use किया जाता है |Fundamental analysis करने के लिए past & present दोनों data का use किया जाता है |
Technical analysis का मुख्य उद्देश्य सही समय का पता लगाना होता है | मतलब किस समय में हमें स्टॉक को buy & sell करना चाहिए | जिसके लिए Trader Chart Analysis और Stock Price पर निर्भर करते हैं |Fundamental analysis का मुख्य उद्देश्य undervalued & overvalued स्टॉक को पहचानने के लिए होता है | जिसके लिए Investor Annual Report और Financial Ratio पर निर्भर करते हैं |

Candlesticks Patterns kya hota hai?

Candlesticks की शुरुआत साल 1850 में japan के rice traders ने की थी | japan के rice traders candlesticks chart की मदद से rice की future movement को predict करने की कोशिश करते थे | 
Candlestick एक rectangle shape का होता है और हर candlestick एक fixed time का interval के पीरियड को शो करता है | जैसे – एक मिनट, एक घंटा, एक दिन और एक सप्ताह की candlesticks.
एक candlesticks अपने time interval में एक शेयर के 4 important prices को बताता है और वह चार प्राइस है – Opening Price, Closing Price, Highest Price  और Lowest Price.
उदाहरण के लिए – अगर एक candlestick एक दिन के इंटरवल का है | तो वह candlestick एक दिन के इंटरवल में यह बताता है कि दिन की शुरुआत में शेयर की प्राइस क्या थी? जिसे हम candlestick की opening price कहते हैं | दिन के खत्म होने पर शेयर की प्राइस क्या रही? जिसे हम candlestick की closing price कहते हैं | पूरे दिन भर में सबसे ज्यादा शेयर की प्राइस क्या रही? जिसे हम candlestick की highest price कहते हैं और दिन भर में शेयर की सबसे कम प्राइस क्या रही? जिसे हम candlestick की lowest price कहते हैं | 

ध्यान दें – एक candlestick के 3 parts होते हैं | जिसे हम Upper Shadow, Body और Lower Shadow कहते हैं |

Upper ShadowBodyLower Shadow
Upper shadow interval के highest price को बताता है |Body interval के opening / closing price को बताता है |Lower shadow interval के lowest price को बताता है |
candlestick patterns in Hindi

Candlesticks ke type?

Besically candlesticks दो तरह के होते हैं – Bullish Candle और Bearish Candle

Bullish CandleBearish Candle
Bullish Candle जिसे हम Positive Candle भी कहते हैं | जिसका मतलब होता है, कि candle के इंटरवल में शेयर का प्राइस बढ़कर close हुआ है |Bullish Candle का उल्टा होता है Bearish Candle. जिसे हम Negative Candle भी कहते हैं | जिसका मतलब होता है, कि कैंडल के इंटरवल में शेयर का प्राइस घटकर close हुआ है |
उदाहरण के लिए | मान लीजिए – एक 5 मिनट की कैंडल है | जिसका highest price ₹62 closing price ₹71 opening price ₹60 और lowest price ₹30 है |उदाहरण के लिए | मान लीजिए – एक 5 मिनट की कैंडल है | जिसका highest price ₹62 closing price ₹58 opening price ₹60 और lowest price ₹30 है |
तो इस तरह हम यहां पर देख सकते हैं कि कैंडल के 5 मिनट के time interval में शेयर की प्राइस ₹60 से open हुई 5 मिनट में highest price ₹62 तक गई lowest price ₹30 तक गई और 5 मिनट के end होने पर शेयर की प्राइस ₹71 पर close हुई |

जैसा आपने देखा कि शेयर की opening price ₹60 है और closing price ₹71 है | तो इसका मतलब है कि शेयर का प्राइस इस 5 मिनट के इंटरवल में बढ़ गया है और इस वजह से हम इस तरह के candlesticks को positive या bullish candle बोलते हैं |
तो इस तरह हम यहां पर देख सकते हैं कि कैंडल के 5 मिनट के time interval में शेयर की प्राइस ₹60 से open हुई 5 मिनट में highest price ₹62 तक गई lowest price ₹30 तक गई और 5 मिनट के end होने पर शेयर की प्राइस ₹58 पर close हुई |

जैसा आपने देखा कि शेयर की opening price ₹60 है और closing price ₹30 है | तो इसका मतलब है कि शेयर का प्राइस इस 5 मिनट के इंटरवल में घट गया है और इस वजह से इस तरह के candlesticks को negative या bearish candal बोलते हैं |
ध्यान दें – Bullish Candle में प्राइस बढ़कर क्लोज होती है | इसलिए bullish candle में ओपनिंग प्राइस बॉडी में नीचे और क्लोजिंग प्राइस बॉडी के ऊपर होती है |ध्यान दें – वही Bearish Candle में प्राइस घटकर क्लोज होती है | इसलिए bearish candle में ओपनिंग प्राइस बॉडी में ऊपर और क्लोजिंग प्राइस बॉडी में नीचे होती है |

ध्यान दें – Generally, bullish candle को खाली और bearish candle को भरा हुआ दिखाया जाता है | पर आज के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर हम दोनों तरह के candlesticks के लिए कोई सा भी कलर use कर सकते हैं | पर ज्यादातर लोग bullish candle को green से और bearish candle को red से दिखाना पसंद करते हैं | इन दोनों तरह के कैंडल के बहुत सारे टाइप हो सकते हैं |

Candlestick Charts kya hota hai?

एक candlestick chart अलग-अलग तरह के shap & size से मिलकर बना होता है, और हर candlestick chart में कैंडल का इंटरवल हम अपने पसंद से सेट कर सकते हैं | अगर हम 15 मिनट का कैंडल सेट करते हैं | तो इसका मतलब है कि हम chart में स्टॉक प्राइस के मूवमेंट को 15 मिनट के कैंडल के इंटरवल में देख पाएंगे | हर कैंडल के इंटरवल में शेयर की प्राइस अलग-अलग होती है, और जिसकी वजह से candlestick chart में अलग-अलग size की कैंडल बनते हैं | ये अलग-अलग साइज के कैंडल आपस में मिलकर different patterns बनाते हैं | Technical Analysis में हम ऐसे ही pattern को study करते हैं, और शेयर की प्राइस की मूवमेंट को predict करने की कोशिश करते हैं | 

ध्यान दें – जब हम टेक्निकल एनालिसिस करते हैं तो हमें दो तरह के चार्ट देखने को मिलते हैं – Line Chart और Bar Chart.

Line ChartBar Chart / Japanese Candlesticks
Line Chart सबसे सीधा और आसान चार्ट होता है। इसमें केवल एक डाटा प्वाइंट होता है और उसी पर यह चार्ट तैयार किया जाता है। टेक्निकल एनालिसिस में सिर्फ एक चीज के लिए लाइन चार्ट बनाया जाता है– क्लोजिंग प्राइस को लेकर। ये चार्ट शेयर का भी हो सकता है और इंडेक्स का भी। हर दिन के क्लोजिंग प्राइस के लिए एक चार्ट पर एक बिंदु बनाया जाता है और उसके बाद उन सारे बिंदुओं को एक लाइन से जोड़ दिया जाता है | जिससे लाइन चार्ट बन जाता है।

अगर आप 60 दिन का डाटा देख रहे हैं | तो उन सारे दिनों के क्लोजिंग प्राइस को जोड़कर एक लाइन खींची जाती है और लाइन चार्ट बन जाता है।
लाइन चार्ट अलग-अलग समय सीमा के लिए बनाया जा सकता है | जैसे – महीने का लाइन चार्ट, हफ्ते का लाइन चार्ट, घंटे का लाइन चार्ट आदि। अगर आप सप्ताह का लाइन चार्ट बनाना चाहते हैं | तो आप सप्ताह के क्लोजिंग प्राइस को एक चार्ट पर डालना होगा और उनको लाइन से जोड़ना होगा।

Line Chart की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह बहुत ही सीधा और सरल होता है। कोई भी ट्रेडर इसको देख कर एक ट्रेंड का पता लगा सकता है। लेकिन इसका सीधा और सरल होना ही इसकी सबसे बड़ी कमजोरी भी है। लाइन चार्ट सिर्फ एक ट्रेंड बता सकता है और कुछ नहीं। इसके अलावा लाइन चार्ट की दूसरी कमजोरी यह है कि यह सिर्फ क्लोजिंग कीमत के आधार पर बनाया जाता है और दूसरे data point जैसे – Open, High और Low पर ध्यान नहीं देता। इसलिए ट्रेडर लाइन चार्ट का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते।
वहीं Bar Chart में Line Chart के मुकाबले कुछ ज्यादा data point डाला जा सकता है। जैसे – OHLC (Open, High, Low और Close) चारों को इसमें दिखा सकते हैं। एक bar chart के तीन हिस्से होते हैं। (Upper Shadow, Body और Lower Shadow) जैसा हमने ऊपर बात की है |

Japanese Candlesticks ke type?

Basically Candlesticks के 3 type होते है –

1) Single Candlestick Patterns

Single Candlestick Pattern एक कैंडल के पैटर्न से बनाने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न होता है |

Bullish Candlestick PatternsBearish Candlestick Patterns
i) Hammer एक bullish reversible पैटर्न है | जोकि down trend में बनता है और यह trend reversible का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की और जा रही थी | अब वह ऊपर की ओर जाएगी | 

Hammer की पहचान कैसे करें ?
Hammer की body छोटी होती है | वही lower shadow, body से कम-से-कम 2 से 3 गुना की होती है | वही upper shadow नहीं होती या तो ना के बराबर की होती है | और जैसा कि इसके नाम से भी पता लगता है कि यह hammer की तरह ही होता है |

ध्यान दें – जरूरी नहीं  की hammer चार्ट में हरे रंग का ही बने, यह लाल रंग का भी बन सकता है | पर बनेगा तो down trend में ही |
i) Hanging Man एक bearish reversible पैटर्न है | जोकि up trend में बनता है और यह trend reversible का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की और जा रही थी | अब वह नीचे की ओर जाएगी | 

Hanging Man की पहचान कैसे करें ?
Hanging Man की body छोटी होती है | वही lower shadow, body से कम-से-कम 2 से 3 गुना की होती है | वही upper shadow नहीं होती या तो ना के बराबर की होती है | और जैसा कि इसके नाम से भी पता लगता है कि यह hanging Man की तरह ही होता है |

ध्यान दें – जरूरी नहीं की hanging man चार्ट में लाल रंग का ही बने, यह हरे रंग का भी बन सकता है | पर बनेगा तो up trend में ही |
ii) Inverted Hammer एक bullish reversible पैटर्न है | जोकि down trend में बनता है और यह trend reversible का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की और जा रही थी अब वह ऊपर की ओर जाएगी | 

Inverted Hammer की पहचान कैसे करें ?
Inverted Hammer की body छोटी होती है | वही upper shadow, body से कम-से-कम 2 से 3 गुना की होती है | वही lower shadow नहीं होती या तो ना के बराबर की होती है | और जैसा कि इसके नाम से भी पता लगता है कि यह inverted hammer की तरह ही होता है |

ध्यान दें – जरूरी नहीं की inverted hammer चार्ट में हरे रंग का ही बने, यह लाल रंग का भी बन सकता है | पर बनेगा तो down trend में ही |
ii) Shooting Star एक bearish reversible पैटर्न है | जोकि up trend में बनता है और यह trend reversible का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की और जा रही थी अब वह नीचे की ओर जाएगी | 

Shooting Star की पहचान कैसे करें ?
Shooting Star की body छोटी होती है | वही upper shadow, body से कम-से-कम 2 से 3 गुना की होती है | वही lower shadow नहीं होती या तो ना के बराबर की होती है | और जैसा कि इसके नाम से भी पता लगता है कि यह shooting star की तरह ही होता है |

ध्यान दें – जरूरी नहीं की stooting star चार्ट में लाल रंग का ही बने, यह हरे रंग का भी बन सकता है | पर बनेगा तो up trend में ही |
iii) Dragonfly Doji जब buyers स्ट्रांग होते हैं | तब हमें dragonfly doji  देखने को मिलता है | 

Example – मान लीजिए XYZ नाम का स्टॉक ₹100 से ओपन हुआ और ₹101 पर क्लोज हुआ |
Dragonfly Doji एक bullish reversible पैटर्न है | जोकि down trend में बनता है और यह trend reversible का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की और जा रही थी अब वह ऊपर की ओर जाएगी | 

Dragonfly Doji की पहचान कैसे करें ?
Dragonfly Doji की body बहुत छोटी-सी या तो न के बराबर की होती है | वही lower shadow, body से कम-से-कम 2 से 3 गुना की होती है | वही upper shadow नहीं होती या तो ना के बराबर की होती है |

ध्यान दें – जरूरी नहीं  की dragonfly doji चार्ट में हरे रंग का ही बने, यह लाल रंग का भी बन सकता है | पर बनेगा तो down trend में ही |
iii) Gravestone Doji वहीं जब Seller स्ट्रांग होते हैं | तब हमें gravestone doji देखने को मिलता है |

Example – मान लीजिए ABC नाम का स्टॉक ₹100 से ओपन हुआ और ₹98 पर क्लोज हुआ |
Gravestone Doji एक bearish reversible पैटर्न है | जोकि up trend में बनता है और यह trend reversible का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की और जा रही थी अब वह नीचे की ओर जाएगी | 

Gravestone Doji की पहचान कैसे करें ?
Gravestone Doji की body बहुत छोटी-सी या तो न के बराबर की होती है | वही lower shadow, body से कम-से-कम 2 से 3 गुना की होती है | वही upper shadow नहीं होती या तो ना के बराबर की होती है |

ध्यान दें – जरूरी नहीं की gravestone doji चार्ट में लाल रंग का ही बने, यह हरे रंग का भी बन सकता है | पर बनेगा तो up trend में ही |
iv) Bullish Spinning Top  जब chart के down trend में spinning top  बनेगा तो उसे bullish spinning top कहेंगे | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की और जा रही थी अब वह ऊपर की ओर जाएगी | 

Bullish Spinning Top की पहचान कैसे करें ?
Bullish Spinning Top की upper body और lower body, body से कम-से-कम 2 से 3 गुना की होती है | वही बीच में छोटी सी body होती है |

ध्यान दें – जरूरी नहीं  की bullish spinning top चार्ट में हरे रंग का ही बने, यह लाल रंग का भी बन सकता है | पर बनेगा तो down trend में ही |
iv) Bearish Spinning Top जब chart के up trend में spinning top  बनेगा तो उसे bearish spinning top कहेंगे | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की और जा रही थी अब वह नीचे की ओर जाएगी | 

Bearish Spinning Top की पहचान कैसे करें ?
Bearish Spinning Top की upper body और lower body, body से कम-से-कम 2 से 3 गुना की होती है | वही बीच में छोटी सी body होती है |

ध्यान दें – जरूरी नहीं की bearish spinning top चार्ट में लाल रंग का ही बने, यह हरे रंग का भी बन सकता है | पर बनेगा तो up trend में ही |
v) Bullish Marubozu
Bullish Marubozu reversible पैटर्न है | जोकि down trend में बनता है और यह trend reversible का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की और जा रही थी अब वह ऊपर की ओर जाएगी | 

Bullish Marubozu की पहचान कैसे करें ?
Marubozu candlestick में कोई shadow नहीं होती है या तो ना के बराबर की होती है | सिर्फ एक long body ही होती है |

ध्यान दें – जरूरी नहीं की bullish maruboze चार्ट में हरे रंग का ही बने, यह लाल रंग का भी बन सकता है | पर बनेगा तो down trend में ही |
v) Bearish Marubozu
Bearish Marubozu reversible पैटर्न है | जोकि up trend में बनता है और यह trend reversible का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की और जा रही थी अब वह नीचे की ओर जाएगी | 

Bearish Marubozu की पहचान कैसे करें ?
Marubozu candlestick में कोई shadow नहीं होती है या तो ना के बराबर की होती है | सिर्फ एक long body ही होती है |

ध्यान दें – जरूरी नहीं की bearish marubozu चार्ट में लाल रंग का ही बने, यह हरे रंग का भी बन सकता है | पर बनेगा तो up trend में ही |
hammer candlestick vs hanging man candlestick
inverted hammer candlestick vs shooting star candlestick
dragonfly doji candlestick vs gravestone doji candlestick
STANDARD DOJI
bullish spinning top candlestick vs bearish spinning top candlestick
bullish marubozu candlestick vs bearish marubozu candlestick
marubozu full candlestick
marubozu open candlestick
marubozu close candlestick

2) Two Candlestick Patterns

दो कैंडल के पैटर्न से बनाने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न होता है |

Bullish Candlestick PatternsBearish Candlestick Patterns
i) Bullish Kicker एक bullish रिवर्सिबल पैटर्न है | जिसका हिंदी मतलब ऊपर की ओर kick करना होता है | जोकि डाउनट्रेंड में बनता है और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट ऊपर की ओर जाएगी |

Bullish Kicker की पहचान कैसे करें ?
Bullish Kicker दो marubozu कैंडल से बना होता है | जिसमें पहली कैंडल रेड कलर की और दूसरी कैंडल ग्रीन कलर की होती है, और दोनों कैंडलस्टिक के बीच gap down ओपनिंग होती है |
वही bullish kicker में marubozu कैंडल की बॉडी छोटी भी हो सकती है |

ध्यान दें – Bullish Kicker में आपकी entry तीसरे कैंडल की क्लोजिंग से होगी और आपका stop-loss पहली वाली कैंडल का low होगा |
i) Bearish Kicker एक bearish रिवर्सिबल पैटर्न है | जिसका हिंदी मतलब नीचे की ओर kick करना होता है | जोकि अपट्रेंड में बनता है और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट नीचे की ओर जाएगी |

Bearish Kicker की पहचान कैसे करें ?
Bearish Kicker दो marubozu कैंडल से बना होता है | जिसमें पहली कैंडल ग्रीन कलर की और दूसरी कैंडल रेड कलर की होती है, और दोनों कैंडलस्टिक के बीच gap up ओपनिंग होती है |
वही bearish kicker में marubozu कैंडल की बॉडी छोटी भी हो सकती है |

ध्यान दें – Bearish Kicker में आपकी entry तीसरे कैंडल की क्लोजिंग से होगी (तीसरी कैंडल की क्लोजिंग दूसरी कैंडल के क्लोजिंग से same नहीं होनी चाहिए | अगर same होती है | तो हम तीसरी कैंडल के बाद वाली कैंडल की क्लोजिंग से एंट्री लेंगे) और आपका stop-loss पहली वाली कैंडल का high होगा |
ii) Bullish Engulfing एक bullish रिवर्सिबल पैटर्न है | जिसका हिंदी मतलब निगल जाना होता है | जोकि डाउनट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट ऊपर की ओर जाएगी |

Bullish Engulfing की पहचान कैसे करें ?
Bullish Engulfing दो कैंडल से बना होता है | जिसमें पहली कैंडल रेड कलर की और दूसरी कैंडल ग्रीन कलर की होती है |

ध्यान दें – रेड कलर की कैंडल का साइज छोटा होता है | वहीं ग्रीन कलर की कैंडल का साइज बड़ा होता है | और देखने में ऐसा लगता है | जैसे एक बड़ी मछली एक छोटी मछली को निगल रही हो | साथ ही पहली कैंडल के बाद दूसरी कैंडल जो बनेगी उसमे वॉल्यूम बढ़ता होना चाहिए |
ii) Bearish Engulfing एक bearish रिवर्सिबल पैटर्न है | जिसका हिंदी मतलब निगल जाना होता है | जोकि अपट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट नीचे की ओर जाएगी |

Bearish Engulfing की पहचान कैसे करें ?
Bearish Engulfing दो कैंडल से बना होता है | जिसमें पहली कैंडल ग्रीन कलर की और दूसरी कैंडल रेड कलर की होती है |

ध्यान दें – ग्रीन कलर की कैंडल का साइज छोटा होता है | वहीं रेड कलर की कैंडल का साइज बड़ा होता है | और देखने में ऐसा लगता है | जैसे एक बड़ी मछली एक छोटी मछली को निगल रही हो | साथ ही पहली कैंडल के बाद दूसरी कैंडल जो बनेगी उसमे वॉल्यूम बढ़ता होना चाहिए |
iii) Bullish Harami एक bullish रिवर्सिबल पैटर्न है | जिसका जैपनीज़ में मतलब प्रेगनेंट लेडी होता है | जोकि डाउनट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट ऊपर की ओर जाएगी |
Harami में पहली वाली कैंडल को mother और दूसरी वाली कैंडल को baby भी कहते है |


Bullish Harami की पहचान कैसे करें ?
Bullish Harami दो कैंडल से बना होता है | जोकि दिखने में Engulfing कैंडल के उल्टा होता है | मतलब इसमें पहली रेड कलर की कैंडल बड़ी और दूसरी ग्रीन कलर की कैंडल छोटी होती है | साथ ही gap up opening भी होती है |

ध्यान दें – Bullish Harami में आपकी entry तीसरे कैंडल की क्लोजिंग से होगी और आपका stop-loss mother कैंडल का low होगा |
iii) Bearish Harami एक bearish रिवर्सिबल पैटर्न है | जिसका जैपनीज़ में मतलब प्रेगनेंट लेडी होता है | जोकि अपट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट नीचे की ओर जाएगी |
Harami में पहली वाली कैंडल को mother और दूसरी वाली कैंडल को baby भी कहते है |


Bearish Harami की पहचान कैसे करें ?
Bearish Harami दो कैंडल से बना होता है | जोकि दिखने में Engulfing कैंडल के उल्टा होता है | मतलब इसमें पहली ग्रीन कलर की कैंडल बड़ी और दूसरी रेड कलर की कैंडल छोटी होती है | साथ ही gap down opening भी होती है |

ध्यान दें – Bearish Harami में आपकी entry तीसरे कैंडल की low से होगी और आपका stop-loss mother या baby कैंडल में जिसका high होगा |
iv) Piercing Line यह एक bullish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि डाउनट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट ऊपर की ओर जाएगी |

Piercing Line की पहचान कैसे करें ?
Piercing Line दो कैंडल से मिल कर बनता है | जिसमें पहली कैंडल रेड कलर की और दूसरी कैंडल ग्रीन कलर की होती है | जिसमें पहली कैंडल की बॉडी दूसरी कैंडल की बॉडी से 2% ज्यादा होनी चाहिए | वही दूसरी कैंडल का ओपन पहली कैंडल के क्लोज से कम होना चाहिए | और दूसरी कैंडल का क्लोज पहली कैंडल की बॉडी से 50% ऊपर होनी चाहिए | साथ ही दूसरी कैंडल का हाई पहली कैंडल के ऊपर से कम होना चाहिए | 

ध्यान दें – Piercing Line में आपकी entry पहली कैंडल के ओपन प्राइज से तीसरी कैंडल ऊपर में जाकर क्लोज होनी चाहिए | और आपका stop-loss पहली कैंडल लो होगा |
iv) Dark Cloud Cover एक bearish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि अपट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट नीचे की ओर जाएगी |

Dark Cloud Cover की पहचान कैसे करें ?
Dark Cloud Cover दो कैंडल से मिल कर बनता है | जिसमें पहली कैंडल ग्रीन कलर की और दूसरी कैंडल रेड कलर की होती है | जिसमें दूसरी कैंडल का ओपन पहली कैंडल के क्लोज से ज्यादा होना चाहिए | वही दूसरी कैंडल का क्लोज
पहली कैंडल की बॉडी से 50% कम होना चाहिए | साथ ही दूसरी कैंडल का क्लोज पहली कैंडल के ओपन से ऊपर होना चाहिए | 
v) Tweezer Bottom यह एक bullish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि डाउनट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट ऊपर की ओर जाएगी |

Tweezer Bottom की पहचान कैसे करें ?
Tweezer Bottom में दोनों कैंडल का लो same होना चाहिए |

ध्यान देने वाली बात – यह है कि tweezer 12 तरीकों का बन सकता है | साथ ही इस में कलर चेंज हो सकता है | मतलब रेड की जगह ग्रीन और ग्रीन की जगह रेड भी हो सकता है |
v) Tweezer Top एक bearish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि अपट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट नीचे की ओर जाएगी |

Tweezer Top की पहचान कैसे करें ?
Tweezer Top में दोनों कैंडल का हाई same होना चाहिए |
bullish kicker candlestick vs bearish kicker candlestick
bullish engulfing candlestick vs bearish engulfing candlestick
bullish harami candlestick vs bearish harami candlestick
piercing line candlestick vs dark cloud cover candlestick
tweezer bottom candlestick vs tweezer top candlestick

3) Three or More Candlesticks Patterns

तीन या तीन से ज्यादा कैंडल के पैटर्न से बनाने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न होता है |

Bullish Candlestick PatternsBearish Candlestick Patterns
i) Morning Star एक bullish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि डाउनट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट ऊपर की ओर जाएगी |

Morning Star की पहचान कैसे करें ?
यह कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैंडल से मिलकर बनती है | जिसमें पहली कैंडल रेड कलर की और दूसरी कैंडल रेड या ग्रीन कुछ भी हो सकती है | साथ ही इसकी बॉडी छोटी होनी चाहिए और तीसरी कैंडल ग्रीन कलर की बनती है | इसमें तीसरी कैंडल का क्लोजिंग प्राइस पहली कैंडल बॉडी का 50% से ऊपर होना चाहिए | 

ध्यान दें – Morning Star में आपकी entry तीसरी कैंडल की क्लोजिंग प्राइस से होनी चाहिए | और आपका stop-loss मॉर्निंग स्टार पेटर्न के लो से |
i) Evening Star एक bearish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि अपट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट नीचे की ओर जाएगी |

Evening Star की पहचान कैसे करें ?
यह कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैंडल से मिलकर बनती है | जिसमें पहली कैंडल ग्रीन कलर की दूसरी कैंडल ग्रीन या रेड दोनों में से कुछ भी हो सकती है | लेकिन इसकी बॉडी छोटी होनी चाहिए और तीसरी कैंडल रेड कलर की होती है | इस पैटर्न में तीसरी कैंडल का क्लोज प्राइस पहली कैंडल के बॉडी का 50% से नीचे होना चाहिए |
ii) Bullish Abandoned Baby एक bullish रिवर्सिबल पैटर्न है | जिसमें Abandoned का हिंदी मतलब जिसे त्याग दिया गया हो या अकेला छोड़ दिया गया होता है | जोकि डाउनट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट ऊपर की ओर जाएगी |

Bullish Abandoned Baby की पहचान कैसे करें ?
यह कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैंडल्स से मिलकर बनता है | जिसमें पहली कैंडल लाल कलर की gap down ओपन के साथ दूसरी कैंडल एक स्मॉल doji (Doji का मतलब वह पैटर्न जिसका open & close  प्राइस दोनों एक समान हो |) कैंडल होती है | वही gap up ओपन के साथ तीसरी कैंडल हरे कलर की होती है |


ध्यान दें – Bullish Abandoned Baby में आपकी entry  तीसरी कैंडल का high होनी चाहिए | और आपका stop-loss doji  का low.
ii) Bearish Abandoned Baby एक bearish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि अपट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट नीचे की ओर जाएगी |

Bearish Abandoned Baby की पहचान कैसे करें ?
यह कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैंडल्स से मिलकर बनता है | जिसमें पहली कैंडल हरे कलर की gap down ओपन के साथ दूसरी कैंडल एक स्मॉल doji (Doji का मतलब वह पैटर्न जिसका open & close  प्राइस दोनों एक समान हो |) कैंडल होती है | वही gap up ओपन के साथ तीसरी कैंडल लाल कलर की होती है |
iii) Three White Soldiers यह एक bullish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि डाउनट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट ऊपर की ओर जाएगी |

Three White Soldiers की पहचान कैसे करें ?
यह कैंडलस्टिक पैटर्न तीन ग्रीन कैंडल से मिलकर बनता है | जिसमें दूसरी कैंडल का क्लोजिंग प्राइस पहली कैंडल से ऊपर और तीसरी कैंडल का क्लोजिंग प्राइस दूसरी कैंडल के क्लोजिंग प्राइस से ऊपर होना चाहिए |

ध्यान दें – Three White Soldiers में आपकी entry पहली कैंडल के लो  के नीचे होनी चाहिए | और आपका stop-loss तीसरी कैंडल के high  के टूटने पर |
iii) Three Black Crows एक bearish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि अपट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट नीचे की ओर जाएगी |

Three Black Crows की पहचान कैसे करें ?
यह कैंडलस्टिक पैटर्न तीन रेड कैंडल से मिलकर बनता है | जिसमें दूसरी कैंडल का क्लोजिंग प्राइस पहली कैंडल से ऊपर और तीसरी कैंडल का क्लोजिंग प्राइस दूसरी कैंडल के क्लोजिंग प्राइस से ऊपर होना चाहिए |
iv) Bullish Three Line Strike यह एक bullish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि डाउनट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट ऊपर की ओर जाएगी |

Bullish Three Line Strike की पहचान कैसे करें ?
यह कैंडलस्टिक पैटर्न चार कैंडल से मिलकर बना होता है | जिसमें से पहले तीन कैंडल  ग्रीन कलर की वही चौथी कैंडल रेड कलर की होती है | चौथी कैंडल तीसरी कैंडल के क्लोज से ऊपर जाकर ओपन होनी चाहिए | लेकिन पहली कैंडल के ओपन प्राइस से नीचे क्लोज होनी चाहिए | 


ध्यान दें – Bullish Three Line Strike में आपकी entry होनी चाहिए | और आपका stop-loss चौथी कैंडल के बाद अगर प्राइस ऊपर की ओर जा रहा है तो |
iv) Bearish Three Line Strike एक bearish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि अपट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट नीचे की ओर जाएगी |

Bearish Three Line Strike की पहचान कैसे करें ?
यह कैंडलस्टिक पैटर्न चार कैंडल से मिलकर बना होता है | जिसमें से  तीसरी कैंडल का क्लोज प्राइस चौथी कैंडल के ओपन प्राइज से कम होना चाहिए, और पहली कैंडल के ओपन से पहले क्लोज होना चाहिए |
v) Three Outside Up यह एक bullish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि डाउनट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट ऊपर की ओर जाएगी |

Three Outside Up की पहचान कैसे करें ?
यह कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैंडल से मिलकर बनता है | जिसमें पहली कैंडल लाल कलर की और दूसरी ग्रीन कलर की जिसकी ओपनिंग पहली कैंडल के क्लोजिंग से नीचे होती है | और इसकी क्लोजिंग पहली कैंडल के ओपन से ऊपर होती है | वहीं तीसरी कैंडल भी ग्रीन कलर की होती है जिसकी क्लोजिंग दूसरी कैंडल की क्लोजिंग के ऊपर होती है |
v) Three Outside Down एक bearish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि अपट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट नीचे की ओर जाएगी |

Three Outside Down की पहचान कैसे करें ?
यह कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैंडल से मिलकर बनता है | जिसमें पहली कैंडल  ग्रीन कलर की दूसरे कैंडल लाल रंग की जिसकी ओपनिंग फर्स्ट कैंडल के क्लोजिंग से ऊपर होती है और इसकी क्लोजिंग फर्स्ट कैंडल के ओपनिंग के नीचे होती है और तीसरी कैंडल भी लाल रंग की होती है जिसकी क्लोजिंग दूसरी कैंडल के क्लोजिंग के नीचे होती है |
vi) Three Inside Up यह एक bullish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि डाउनट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट नीचे की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट ऊपर की ओर जाएगी |

Three Inside Up की पहचान कैसे करें ?
यह कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैंडल से मिलकर बनता है | जिसमें पहली कैंडल लाल कलर की और दूसरी ग्रीन कलर की और तीसरी कैंडल एक क्रीम रंग की होती है जिसमें तीसरी कैंडल पहली कैंडल की ओपन प्राइस से ऊपर में क्लोज होती है | 


ध्यान दें – Three Inside Up में आपकी entry तीसरी कैंडल का हाई होनी चाहिए | और आपका stop-loss पहले कैंडल  का लो |
vi) Three Inside Down एक bearish रिवर्सिबल पैटर्न है | जोकि अपट्रेंड में बनता है, और यह ट्रेंड रिवर्सिबल का संकेत देता है | मतलब अब यहां से trend बदल जाएगा और जो अभी तक मार्केट ऊपर की ओर जा रही थी | अब वही मर्केट नीचे की ओर जाएगी |

Three Inside Down की पहचान कैसे करें ?
यह कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैंडल से मिलकर बनता है | जिसमें पहली कैंडल हरे रंग की दूसरी और तीसरी कैंडल लाल रंग की  होती है |  तीसरी कैंडल का क्लोज प्राइस पहली कैंडल का ओपन से ज्यादा होना चाहिए | 


ध्यान दें – Three Inside Down में आपकी entry पैटर्न का लो होनी चाहिए | और आपका stop-loss पैटर्न का हाई |
morning star candlestick vs evening star candlestick
bullish abandoned baby candlestick vs bearish abandoned baby candlestick
three white soldiers candlestick vs three black crows candlestick
bullish three line strick candlestick vs bearish three line strick candlestick
THREE OUTSIDE UP vs THREE OUTSIDE DOWN
three inside up candlestick vs three inside down candlestick

Technical Analysis Book – BUY BOOK on TECHNICAL ANALYSIS

इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद |
अगर आपको यह लेख पढ़ने के बाद भी कोई डाउट है | तो आप अपना डाउट कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और हमारा यह काम आपको कैसा लगा यह भी आप हमें बता सकते हैं | “We Respect Your Valuable Feedback” And don’t forget to share with your family & friends.

FAQs –

Ques – Doji kya hota hai?

Ans – Doji black कलर का plus sign ( + ) जैसा बनता है | जिसका मतलब होता है कि buyers ने बहुत कोशिश की स्टॉक का प्राइस ऊपर ले जाने के लिए | लेकिन sellers ने भी उतनी ही कोशिश की स्टॉक का प्राइस नीचे ले जाने के लिए | इस तरह स्टॉक का प्राइस बीच में ही जहां से ओपन हुआ था वहीं आकर क्लोज हो गया | तो इसका मतलब है कि आज buyers और sellers दोनों ने ही बराबर का मुकाबला किया है | जिसकी वजह से हमें Doji देखने को मिलता है |

Ques – Marubozu kya hota hai?

Ans – Marubozu का मतलब ताकतवर होता है | जब किसी के अंदर ताकत होती है | तो उसे japanese में marubozu कहते हैं | 

Ques – Engulfing kya hota hai?

Ans – Engulfing का मतलब निगल जाना होता है |

Ques – Chart में Bullish और Bearish moment को कैसे पहचाने?

Ans – Bullish Moment – जब भी वॉल्यूम increase हो रहा हो, साथ ही प्राइस increase हो रही हो | तब हम उसे bullish moment कहते हैं, और ऐसा अनुमान लगाते हैं, कि आगे भी मार्केट में bullish moment रहेगी | 
Bearish Moment – जब भी वॉल्यूम increase हो रहा हो, साथ ही प्राइस decrease हो रही हो | तब हम उसे bearish moment कहते हैं, और ऐसा अनुमान लगाते हैं, कि आगे भी मार्केट में bearish moment रहेगी | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *