Trading kya hota hai?

Trading kya hota hai?

trading kya hoti hai | trading ke types | risk management | intraday trading strategy | investment vs trading |

कम-से-कम समय में ज्यादा पैसे और ज्यादा रिस्क लेकर पैसे कमाने को ट्रेडिंग कहते हैं |

Trading ke type?

1) Swing Trading – इसमें शेयर्स को कुछ दिनों से लेकर हफ्तों तक के लिए होल्ड किया जाता है |

2) Position Trading – इसमें शेयर को कुछ हफ्तों से लेकर महीनों तक के लिए होल्ड किया जाता है |

3) Scalp Trading – इसमें शेयर्स को कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनट तक के लिए होल्ड किया जाता है |

4) Intraday Trading – इसमें शेयर्स को जिस दिन खरीदते हैं, उसी दिन मार्केट बंद होने से पहले हमें शेयर को बेचना होता है | चाहे फिर हमें लॉस हो या प्रॉफिट | इंट्राडे ट्रेडिंग सबसे पॉपुलर ट्रेडिंग होती है |

Intraday Trading Strategy
1) Liquid स्टॉक में ही हमें इंट्राडे ट्रेडिंग करनी चाहिए |
2) जिस भी स्टॉक में आप इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहते हैं | उस स्टॉक का डेली वॉल्यूम कम-से-कम एक करोड़ का होना चाहिए | 
3) अगर पहली दो ट्रेड में आपका स्टॉप लॉस हिट हो जाए | तो फिर आपको अपनी स्क्रीन बंद कर देनी चाहिए | 
ध्यान दें – रिवेंज ट्रेडिंग हमें बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए |
4) अगर पहली ट्रेड में हमें एक वीक जितना प्रॉफिट हो जाए | तो फिर 100% स्क्रीन को बंद कर देना चाहिए | 
5) स्टॉप लॉस का यूज जरूर करें |

5) Buy Today Sell tomorrow (BTST) – का मतलब आज आपको शेयर बाय करना है और कल सेल करना है |

कौन से शेयर में हमें BTST strategy का यूज करना चाहिए?
i) जिस भी शेयर में आप BTST strategy का यूज कर रहे हैं | उस शेयर में सबसे पहले सर्किट लिमिट 20% की होनी चाहिए या फिर अगर BTST में आपकी अच्छी नॉलेज है | तो फिर आप BTST में 10% की भी सर्किट लिमिट लगा सकते हैं |
ii) जिस भी शेयर में आप भी BTST का यूज कर रहे हैं | वह Trade-to-Trade शेयर नहीं होना चाहिए | बल्कि नॉर्मल शेयर होना चाहिए |
Tread-to-Trade का मतलब ऐसे शेयर जिनमें इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं कर सकते, मतलब आप को शेयर की डिलीवरी लेना कंपलसरी होता है |
iii) जिस भी शेयर में आप BTST अप्लाई करने जा रहे हैं | वह फैंसी शेयर होना चाहिए | मतलब हर कोई उस शेयर के बारे में जानता हो | Example – SBI, TATA, Reliance आदि |
iv) जिस भी शेयर में हम BTST अप्लाई करें | वह शेयर F&O में नहीं होना चाहिए |
v) जिस दिन हमें BTST ट्रेडिंग करना हो, उस दिन 9.15 AM से 9.20 AM के बीच उस शेयर का वॉल्यूम कम-से-कम 25000 होना चाहिए |

ध्यान दें – BTST में हमें emotion less हो कर ही ट्रेडिंग करनी चाहिए |

6) Sell Today Buy Tomorrow (STBT) – का मतलब आज आपको शेयर सेल करना है, और कल बाय करना है |

ThanitDecember 24

Trading ki shuruaat kaise aur kab kare?

1) ट्रेडिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले हमें अच्छे से चार्ट का एनालाइज करना आना चाहिए | जिसके लिए आप को टेक्निकल एनालिसिस की जरुरत पड़ेगी |
2) Practice जिसमें आपको पेपर ट्रेड करना चाहिए | क्योंकि किसी ने कहा है कि “Perfect Practice makes Perfet”  जिससे आपके अंदर भी कॉन्फिडेंट बढ़ेगा और साथ ही Risk Management के बारे में आपको पता होना चाहिए | जिससे आप एक Calculated Risk के साथ ट्रेडिंग में अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे |
3) जब आप पहला और दूसरा दोनों स्टेप्स को पूरा कर ले | तभी आप ट्रेडिंग की शुरुआत करें | ट्रेडिंग की शुरुआत आपको कम पैसों से ही शुरू करनी चाहिए | जिसके लिए आपके पास एक ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए | जिसे आप किसी भी broker के यहां आसानी से खोल सकते हैं | जैसे – Zerodha, Upstock, Angelone और Groww आदि |

Trading me dhyaan dene wali batein? 

ट्रेडिंग में ध्यान देने वाली बातें मुख्य रूप से दो ही होती हैं –
1) मार्केट के मूड को जानना |
2) टेक्निकल एनालिसिस से कंपनी को अच्छी तरह से जांचना और परखना |

Investment vs Trading?

InvestmentTrading
इन्वेस्टमेंट में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट किया जाता हैं | मतलब 1 साल से ज्यादा टाइम के लिए |ट्रेडिंग में शॉर्ट टर्म के लिए इन्वेस्ट किया जाता है | मतलब कुछ सेकेंड से लेकर कुछ महीनों तक के लिए |
जो लोग इन्वेस्टमेंट करते हैं, उन्हें इन्वेस्टर कहते हैं |जो लोग ट्रेडिंग करते हैं, उन्हें ट्रेडर्स कहते हैं |
इन्वेस्टमेंट में ब्रोकरेज चार्ज कम होता है |ट्रेडिंग में ब्रोकरेज चार्ज ज्यादा होता है |
इन्वेस्टर शेयर को सालों तक होल्ड करना पसंद करते हैं |ट्रेडिंग में स्टॉक के प्राइस मूवमेंट से पैसे बनते हैं |
इन्वेस्टमेंट में फंडामेंटल एनालिसिस का यूज होता है |ट्रेडिंग में टेक्निकल एनालिसिस का यूज होता है |
इन्वेस्टमेंट में लॉन्ग टर्म में पैसे बनते हैं, और रिस्क कम होता है |ट्रेडिंग में पैसे जल्दी बन जाते हैं, पर इसमें रिस्क बहुत ज्यादा होता है |
इन्वेस्टमेंट में कम पैसों से भी इन्वेस्ट कर सकते हैं |ट्रेडिंग में ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है |

Risk Reward Ratio kya hota hai?

जब आप Technical Analysis का उपयोग करके trading करते हैं तो आप हमेशा 100 % सही नहीं होते हैं। टेक्निकल एनालिसिस से आप सिर्फ 70% सही हो सकते हैं और 10 ट्रेड में से 3 ट्रेड में आप को loss होगा। जब टेक्निकल एनालिसिस गलत हो जाता हैं तब Risk Reward Ratio से हम अपने loss को कम कर सकते हैं |
Risk Reward Ratio को आप Money Management या Risk Management भी कह सकते हैं।
Risk Reward Ratio का मतलम होता हैं की, शेयर बाजार में हमें कितना रिस्क लेना चाहिए और उस risk के आधार पर हमें कितना reward मिलना चाहिए या profit मिलना चाहिए। Risk Reward Ratio में 2 % का नियम बनाया गया हैं | यह नियम दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं।
अगर आप के पास कोई राशि हैं तो आप उस राशि के 2% से ज्यादा का risk नहीं ले सकते हैं।
शेयर बाजार में बोहोत ज्यादा उथल पुथल होती हैं अगर शेयर आप के ट्रेड के दिशा में जाता हैं | तो आप अच्छा profit कमा सकते है। और अगर शेयर बाजार आप के दिशा के विपरीत जाये तो आप का पूरा पैसा डूब भी सकता हैं। इसलिए अगर आप 2% के नियम के नुसार रिक्स लेते हो | तो आप के capital का सिर्फ 2% ही loss होगा।

Risk Reward Ratio Theory?

Risk Reward Ratio Theory में 1:2 का नियम बोहोत प्रसिद्ध हैं। अधिकतर Intraday Trader इस नियम का उपयोग करते हैं।
1:2 का मतलम यह हैं की अगर आप कोई ट्रेड ले रहे हैं और अगर आप का stop loss 2 रूपए का हैं तो आप का टारगेट 4 रूपए का होगा।
इसका सीधा मतलम यह हैं की आप के stop loss के तुलना में आप का target 3 गुना होना चाहिए। अगर कोई ट्रेड 1:2 के रेश्यो में नहीं आ रहा हैं | तो आप को वह ट्रेड नहीं लेना चाहिए।
ध्यान दे 1:2 की तरह 1:1, 1:3, 1:4 इत्यादि रेश्यो हैं, आप अपने हिसाब और अनुभव से कोई भी रेश्यो चुन सकते हैं।

FAQ –

Ques – BTST ट्रेडिंग करने का बेस्ट टाइम क्या होता है ?

Ans – BTST करने का बेस्ट टाइम, जब मार्केट gap-up या gap-down के साथ हर दिन खुल रहा हो |

Ques – क्या BTST ट्रेडिंग F&O में भी यूज़ की जाती है ?

Ans – नहीं |

Ques – BTST ट्रेडिंग में entry & exit point क्या रहता है?

Ans – BTST में  entry point 3.15 PM से 3.30 PM तक रहता है |  
BTST में exit point अगले दिन के 9.15 AM से 9.20 AM तक रहता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *