Financial Market : सपनों को पूरा करने की दस्तक

Financial Market kya hota hai?

financial market kya hota hai | financial market ke type | stock market kya hota hai | bond market kya hota hai | crypto currency market kya hota hai | derivative market kya hota hai | commodity market kya hota hai | forex market kya hota hai | money market kya hota hai |

इस लेख में आप जानेंगे कि आज के समय में इन्वेस्टमेंट एक बहुत ही इंपॉर्टेंट काम है | जो हर व्यक्ति करना चाहता है | ऐसे में फाइनेंशियल मार्केट इन्वेस्टर्स के लिए एक बहुत इंपॉर्टेंट माध्यम होता है | जिससे फाइनेंशियल मार्केट में इन्वेस्ट करने से आप अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं, और अपनी इन्वेस्टमेंट की रकम को भी बढ़ा सकते हैं | लेकिन यह इन्वेस्टमेंट बहुत ही संवेदनशील होता है. और इन्वेस्टर को अच्छे से तय करना चाहिए, कि वह कहां और कैसे इन्वेस्ट करें | तो आइए जानते हैं – फाइनेंशियल मार्केट क्या होता है ? और इसके टाइप्स के बारे में |

फाइनेंशियल मार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जहां फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स (का मतलब ऐसी कोई भी चीज जिसमें पैसों का लेनदेन होता है) की बाइंग एंड सेलिंग होती है |
उदाहरण के लिए – स्टॉक, बॉन्ड, डेरिवेटिव कांट्रैक्ट, बिटकॉइन आदि |

Financial Market ke types?

Financial Market mainliy 7 तरह के होते हैं |

1. Bond Market
2. Stock Market
3. Forex Market
4. Money Market
5. Derivative Market
6. Commodity Market
7. Cryptocurrency Market
financial market
two people discuss about sebi

1. Bond Market

बॉन्ड मार्केट में कंपनी या गवर्नमेंट बॉन्ड को सेल कर के 1 साल या उससे ज्यादा के लिए पैसे रेंज करती है | बॉन्ड बेसिकली एक तरह का लोन होता है, और जब हम बॉन्ड बाय करते हैं | तो हम एक्चुअली  बॉन्ड सेल करने वाली कंपनी को अपने पैसे लोन पर देते हैं | जिस पर हमें पहले से फिक्स्ड इंटरेस्ट अट रेगुलर इंटरवल पर मिलता रहता है | 
बॉन्ड आमतौर पर फिक्स टाइम के लिए होते हैं | जैसे 1 साल, 3 साल या फिर 5 साल और इस पूरे टाइम  के दौरान हमें रेगुलर इंटरवल पर इंटरेस्ट मिलता रहता है, और बांड का टाइम खत्म होने पर हमें हमारे इन्वेस्ट किए हुए पैसे वापस मिल जाते हैं |

2. Stock Market

स्टॉक मार्केट सबसे पॉपुलर फाइनेंशियल मार्केट है | यहां पर कंपनी अपने शेयर को पब्लिक में शेयर करके पैसे रेंज करती है, और फिर हम इन्हीं शेयर को बाय और सेल करते हैं | 

इस मार्केट में हमें प्रॉफिट दो तरह से होता है – 
i) शेयर प्राइस बढ़ने से |
ii) और दूसरा डिविडेंड मिलने से |

हम स्टॉक मार्केट में डायरेक्टली शेयर बाय कर सकते हैं या फिर किसी म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं | जहां एक फंड मैनेजर होता है | जो हमारे लिए अच्छी-से-अच्छी कंपनी में इन्वेस्ट करने की कोशिश करता है |

3. Forex Market

फॉरेक्स मार्केट सबसे बड़ा फाइनेंशियल मार्केट है |  यह एक ग्लोबल मार्केट होता है |  जिसमें करेंसी की ट्रेडिंग होती है | 
जैसे – USD/INR, EUR/USD, USD/JPY, GBP/USD आदि |
और इसी ट्रेडिंग से सभी करेंसी के एक्सचेंज रेट डिसाइड होते हैं | फाइनेंशियल मार्केट में मेन्ली करेंसी की ट्रेडिंग कॉन्ट्रैक्ट में होती है | जैसे – स्पोर्ट कॉन्ट्रैक्ट, फ्यूचर कांट्रैक्ट, फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट, स्वैप कॉन्ट्रैक्ट, या ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट और इस मार्केट में गवर्नमेंट, कंपनी, फॉरेक्स डीलर, स्पैकुलेटर्स &  रिटेल ट्रेडर्स  यह सभी डील करते हैं |

4. Money Market

मनी मार्केट शॉर्ट टर्म यानी 1 साल से कम के लिए पैसे रेस किए जाते हैं | जैसे – 91, 180,   या फिर 364 डेज के लिए | इसमें आमतौर पर गवर्नमेंट, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और कंपनी ही डील करती है | 
इस मार्केट में – ट्रेजरी बिल्स, कमर्शियल पेपर, सर्टिफिकेट आफ डिपॉजिट, या रिपरचेज एग्रीमेंट जैसे इंस्ट्रूमेंट की ट्रेडिंग होती है |

5. Derivative Market

डेरिवेटिव मार्केट में बेसिकली 4 तरह के डेरिवेटिव कांट्रैक्ट होते हैं | 
i) फ्यूचर कांट्रैक्ट
ii) ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट
iii) फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट
iv) स्वैप कॉन्ट्रैक्ट

डेरिवेटिव मार्केट में एक अलग बात यह है कि इसमें ट्रेड होने वाले कॉन्ट्रैक्ट आमतौर पर दूसरे फाइनेंशियल मार्केट के इंस्ट्रूमेंट पर based होते हैं | जैसे – स्टॉक पर based ऑप्शन कांट्रैक्ट, या गोल्ड पर based फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट आदि | इस मार्केट में सभी तरह के लोग ट्रेडिंग करते हैं, पर उनके गोल्स अलग-अलग तरह के होते हैं | 
रिटेल इन्वेस्टर लेवरेज की वजह से प्रॉफिट कमाना चाहते हैं |  वही कंपनी रिस्क मैनेजमेंट के लिए डेरिवेटिव का यूज करती है |

6. Commodity Market

कमोडिटी मार्केट मे raw कमोडिटी की ट्रेडिंग होती है, और यह जनरली 4 तरह के होते हैं | 
i) एग्री कमोडिटी  जैसे – cotton, cardamom, soyahean, black papper, sugar, pulses, castorseed, maize, barley आदि |
ii) बेस मेटल्स  जैसे – aluminium, copper, lead, nickel, zinc आदि | 
iii) प्रेशियस मेटल या जिसे हम बुलियंस भी कहते हैं | जिसमें gold & silver आते हैं |
iv) एनर्जी जिसमें crude oil & natural gas आते हैं |

 कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग मेनली दो तरह के कॉन्ट्रैक्ट में होती है | 
i) फ्यूचर कांट्रैक्ट
ii) फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट
और इस मार्केट में मेनली कमोडिटी ट्रेडर, कमोडिटी का बिजनेस करने वाली कंपनी और स्पैकुलेटर्स ट्रेडिंग करते हैं |

7. Cryptocurrency Market

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट आज के टाइम में सबसे ज्यादा पॉपुलर मार्केट है | जिसमें  10000 से भी ज्यादा क्रिप्टोकरेंसीइज हैं | वहीं अगर हम बात करें सबसे ज्यादा ट्रेड करने वाले 5 क्रिप्टोकरेंसीज की तो वह है – Bitcoin, Ethereum Coin, US Dollar Coin, Tether Coin, Binance Coin. 

Buy Book – The Psychology of Money | English | Hindi |

FAQs –

इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद
अगर आपको यह लेख पढ़ने के बाद भी कोई डाउट है | तो आप अपना डाउट कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और हमारा यह काम आपको कैसा लगा यह भी आप हमें बता सकते हैं | “We Respect Your Valuable Feedback” And don’t forget to share with your family & friends.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *